August 31, 2025 8:04 pm

सीआईएसएफ जवानों ने परिषदीय बिद्यालय परिसर में किया बृहद बृक्षारोपड

बीजपुर(विनोद गुप्त)भारत सरकार गृहमंत्रालय के आदेशानुसार केऔसुब इकाई रिहंद द्वारा मंगलवार को मध्यमिक विद्यालय सिरसोती के शिक्षक एवं बच्चों के साथ सीआईएसएफ बल के सदस्यों द्वारा विद्यालय ग्राउंड में सैंकड़ों फलदार पौधों का पौधारोपण किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण स्थिरता और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना था।पौधारोपण कार्यक्रम में सीआईएसफ कर्मियों एवं स्कूल के शिक्षकों बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में सीआईएसफ कर्मियों ने स्कूली बच्चों को पर्यावरण के महत्व और सामुदायिक सेवा के बारे में समझाते हुए सभी के साथ कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।मौके पर उपस्थित स्कूल के शिक्षको ने कहा कि सीआईएसफ द्वारा आयोजित वृक्षारोपण अभियान स्थिरता और सामुदायिक जुड़ाव के प्रति बल के जवानों की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभागियों के बीच जिम्मेदारी और एकता की भावना को बढ़ावा दिया जिससे भावी पीढ़ियों के लिए हरित क्रांति और स्वच्छ वातावरण को बढ़ावा मिल सकते। कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका उप कमांडेंट विशाल लक्ष्मण होलकर,प्रधानाध्यापक श्रीमती कौशल्या देवी,सहायक कमांडेंट पी0 शिवा राव, सहायक कमांडेंट/अग्नि ऐ0 के0 चौधरी, निरीक्षक/कार्य के0 के0 सिंह, निरीक्षक/कार्य बीरबल सिंह निरीक्षक/कार्य एम0 पी0 यादव, निरीक्षक/कार्य पी0 के0 गोरैन, निरीक्षक/फायर राधेश्याम, शिक्षकों एवं इकाई के बल सदस्यों का रहा।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!