सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) विश्वहिन्दू परिषद बजरंग दल को मंगलवार दोपहर सडक दुर्घटना मे गम्भीर रूप से घायल एक गौ माता और बछड़े की जैसे ही जानकारी मिली तो तत्काल एनटीपीसी सिरसोती गेट के पास कार्यकर्ता पहुँच कर सड़क पर पड़ी गम्भीर अवस्था में गाय और बछड़े को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा पहुचा कर दवा उपचार करा कर लोग पुण्य के भागीदार बने।
घटना की जानकारी जब बजरंग दल के प्रान्त सह संयोजक संदीप गुप्ता को जैसे ही मिली तत्परता दिखाते हुए तत्काल मौके पर संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ पहुँच कर बीजपुर के सहायक पशु चिकित्सक राम सेवक को बुला कर दोनों का दवा उपचार करा कर सिरसोती पंचायत भवन मे ट्रैक्टर द्वारा सुरक्षित जगह पहुचा कर चारा इत्यादि की समुचित व्यवस्था कराई गयी।इस पुनिति कार्य मे मुख्य रूप से बजरंग दल प्रान्त सह संयोजक संदीप गुप्ता, बीजपुर प्रखण्ड उपाध्यक्ष चन्दन, राजेश जयसवाल, संतोष वर्मा, सिरसोती पंचायत मित्र ज्वाहर सिंह,एंव अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Author: Pramod Gupta
Hello