बीजपुर(विनोद गुप्त)बकरिहवा फीडर में जर्जर उपकरण से बिजली सप्लाई देने में अब वितरण निगम के कर्मी हाँफ रहे हैं।जर्जर उपकरण उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बना हुआ है तो रात दिन जगह जगह टूट कर गिर रहे तार रिकार्ड बना रहे हैं।जनवरी से अब तक 2800 जगह तार टूट कर गिरने से कोई हादसा तो नही हुआ है लेकिन बिजली वितरण निगम में ब्याप्त भ्र्ष्टाचार और लापरवाही की पोल जरूर खोल कर रख दिया है।ग्रामीण क्षेत्र में लाइनमैन केवल तार उठाने और फाल्ट को सहेजने में 24 घण्टा बदहवास घूमते रहते हैं।कुल मिला कर आलम यह है कि पिछले दो महीने से पिपरी से आने वाली 33 केवीए पुरानी लाइन जर्जर अवस्था मे बन्द होकर कबाड़ियों की भेंट चढ़ रही है।नधिरा बभनी बीजपुर उपकेंद्र को जलकल फीडर के 33 केबीए लाइन से किसी तरह उपभोक्ताओं का मुँह बन्द रखने के लिए चलाया जा रहा है।कुल मिला कर देखा जाय तो आयेदिन तार गिरने और छोटे छोटे फाल्ट के कारण दिन दिन भर तो कभी रात रात भर बिजली गुल होना आम बात हो गयी है।सूत्रों से मिली जानकारी पर गौरकरें तो पिछले रविवार को रात दिन में कुल 27 बार विभिन्न स्थानों पर तार टूट कर गिरे जिसको उठाने में तीन दिन लग गए फिर भी कुल तार उठा नही तब तक फिर से गिरना शुरू हो गया है।जर्जर तार उपकरण कब तक बदले जायेगें इस पर जेई और पीसीएल के अधिकारी असहाय बने हैं।सप्लाई कब तक आएगी जेई बिहारी लाल ने कहा कि कमवा सब धीरे धीरे होई रहा है इहो होइबे करी लइनिया आयी हो तार उठाथावत हयन लोग।
