बभनी/सोनभद्र (नरेश गुप्ता )बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा गांव ग्राम पंचायत मे घर से कुछ दूर पर किशोर का शव पेड़ से साड़ी के फन्दे से लटकता मिला। नधिरा निवासी रामस्वरूप के बेटे पवन कुमार का शव साड़ी के फन्दे के सहारे पेड़ से लटकता मिला।पवन घर से सोमवार सायं मां के कहने पर बछड़ा खोजने निकला था। काफ़ी देर हो जाने के बाद भी घर नहीं लौता तो परिजन रात में तलाश के लिए निकल पड़े मगर कही पता नहीं चल सका।सुबह जब लोग उठे तो घर से कुछ दूर अमरुद के पेड़ में साड़ी के फन्दे के सहारे लटकता शव मिला। मृतक के पिता उड़िसा काम करते हैं।तीन बहनो में एक लौता भाई था।तीनो बहनो का रो रोकर बुरा हाल है।मृतक की मां कुसुम देवी ने बताया कि किन कारण से ऐसा हुआ मालूम नहीं,घटना की खबर सुनकर मां बेसुध हो जा रही थी प्रभारी निरीक्षक ने कमलेश पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। आगे घटना की जांच किया जा रहा है।
