सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) जरहा वन रेंज क्षेत्र अंतर्गत रविवार शाम कुछ कर्मी क्षेत्र में गस्त कर रहे थे इसी दौरान पीपरहर गाँव मोड़ पर एक ट्रेक्टर ट्राली बालू लेकर आते दिखाई दिया जिसपर वन कर्मियों ने ट्रैक्टर को रोक कर ट्राली को देखा तो उसमें बालू लोड था वन कर्मियो ने बालू परिवहन करने का कागज़ात मांगा गया तो ट्रैक्टर चालक ने कोई कागजात दिखाने में असमर्थता ब्यक्त की जिसकी वजह से ट्रेक्टर और ट्राली को वन कर्मियों ने कब्जे में लेकर कार्रवाई करते हुए इंजानी रेंज परिसर में लाकर सीज कर दिया। वन दरोगा श्याम लाल ने बताया कि पिंडारी निवासी त्रिलोकी पुत्र रामदुलारे गुप्ता का ट्रैक्टर ट्रॉली बालू लोड कर अबैध तरीके से परिवहन कर रहा था।इस पर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41/42 में कार्यवाही कर ट्रैक्टर ट्राली सीज किया गया है।टीम में वन दरोगा श्यामलाल लवलेश सिंह अमित कुमार शाह वन रक्षक लालजीत राजेन्द्र प्रसाद शामिल थे।गौरतलब हो कि जरहा और पिण्डारी के बिच्छी नदियों से अबैध खनन परिवहन में 10 दिन पहले एक वन दरोगा को विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर चीफ कंजरवेटर ने निलंबित किया है तब से अबैध खनन परिवहन करने वालों सहित वन कर्मियों में हड़कम्प मचा हुआ है बावजूद कुछ खनन माफिया अपने करतूत से बाज नही आ रहें है।

Author: Pramod Gupta
Hello