सोनभद्र/ चतरा खंड का वन विहार कार्यक्रम नल राजा चरकोनवा में संपन्न हुआ। जिसमें जिला कार्यवाह दिनेश जी का बौद्धिक उद्बोधन हुआ। कार्यक्रम खण्ड कार्यवाह चतरा लालू प्रसाद यादव व सह खण्ड कार्यवाह सुनील सिंह के देख रेख मे कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम मे मंचासीन खण्ड संघ चालक लवकुश पाठक जिला कार्यवाह दिनेश जी रहे कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित विभाग ग्राम विकास प्रमुख अशोक जी ब्यवस्था प्रमुख त्रिलोकी रामगढ़ मंडल कार्यवाह गोविंद गुप्ता शिवपुर सह मंडल कार्यवाह राकेश चंद्रवंशी आदि उपस्थित रहे
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोनभद्र के उपरोक्त कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्रमुख रूप से वन विहार कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया कि वन विहार कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं में पूरे वर्ष कार्य करने की ऊर्जा का संचार होता है। गुरु पूर्णिमा समारोह की योजना और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम के निमित्त वार्षिक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा किया ।कार्यक्रम में दिन भर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। इनमें कबड्डी,खेलकूद, गीत, शुभाषित और बौद्धिक कथा आदि शामिल थीं।
