सोनभद्र (दुद्धी) दुद्धी सहित दिघूल और निमियाडीह गांव में मोहर्रम की दशवी तिथि पर मातमी जुलूस मुस्लिम समुदाय के द्वारा पारंपरिक तरीके से निकाला गया। जुलूस के दौरान रंग- बिरंगे अलम और आकर्षक ताजिया के साथ बड़ी तादात में लोग शामिल हुए इस दौरान इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन और हसन की याद में लोगो ने मातम मनाया और सिप्पड भाजा। शाम करीब 5 बजे दुद्धी , मल्देवा, रामनगर ,खजूरी, कनकोडवा, डूमरडीहा ,कलकल्लीबहरा सहित दर्जनों अखाड़ो से आए लोगों ने हुसैनी झंडा के साथ एक दूसरे से मिलान कर विभिन्न करतब दिखाए। इस दौरान आयोजक समिति द्वारा अतिथियों एवं अखाड़ों के उस्तादों को सम्मानित भी किया गया। मोहर्रम के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रही।जुलूस के दौरान बड़े वाहनों के आवागमन को रोक दिया गया था।इस दौरान केंद्रीय अखाड़ा समिति के अध्यक्ष फतेह मुहम्मद खान नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, समाजसेवी संजय धुर्वे सदर कल्लन खान, राकेश आजाद, इशहाक खान, आरिफ खान, तालिब अली, शेरू खान अकरम खान, आदि उपस्थित रहे। प्रशासनिक अमला के रूप में एडिशनल एसपी त्रिभुवननाथ त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी निखिल यादव, पुलिस उपाधीक्षक राजेश राय, इंस्पेक्टर दुद्धी मनोज सिंह सीनियर सबइंस्पेक्टर सुरेश द्विवेदी ,चंद्रशेखर सिंह आदि पुलिस पीएसी के जवान कई जगहों पर तैनात रहे।
