August 31, 2025 7:04 am

 नौ जुलाई के राष्ट्रीय आम हड़ताल का भाकपा करेगी पुरज़ोर तरीके से समर्थन

– भाकपा की नई जिला कौंसिल की बैठक में ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत।

सोनभद्र। रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जून माह में हुए 15 वें जिला सम्मेलन में चुनें गए नए कौंसिल सदस्यों की पहली बैठक पार्टी के जिला क्षेत्रीय कार्यालय पटवध पर पार्टी के सीनियर व मजदूर नेता कामरेड राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। भाकपा जिला कौंसिल की बैठक में अध्यक्षता करते हुए कामरेड राजेन्द्र प्रसाद ने नव निर्वाचित कौंसिल सदस्यों को बधाई दी और नई कौंसिल को पार्टी के जनाधार व उसके मिशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई और ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल ने गर्मजोशी से स्वागत किया जिस फैसले में न्यायालय ने दिव्यांग जनों, पूर्व सैनिकों तथा स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को भी आरक्षण के दायरे में लाने की घोषणा की है। विदित हो कि एक महत्वपूर्ण कदम के तहत माननीय मुख्य न्यायाधीश ने सुप्रीम कोर्ट के गैर – न्यायिक कर्मचारियों की नियुक्तियों में अनुसूचित जातियों (एससी) और अनुसूचित जनजातियों (एसटी) के लिए रोस्टर प्रणाली लागू करने की प्रक्रिया शुरू की है। भाकपा जिला कौंसिल माननीय मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई द्वारा भर्ती नियमों में संशोधन कर इस लंबे समय से लंबित सुधार की शुरुआत करने की पहल की सराहना की है। भाकपा की बैठक में 9 जुलाई के राष्ट्रीय आम हड़ताल को भी सफल बनाने का निर्णय लिया गया है। पार्टी द्वारा जारी किए गए विज्ञप्ति में कहा गया है कि 9 जुलाई 2025 को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर राष्ट्रीय आम हड़ताल का भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल – सोनभद्र पूर्ण समर्थन करती है तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सोनभद्र संयुक्त ट्रेड यूनियन के साथ इस हड़ताल में शामिल होकर 9 जुलाई 2025 को सुबह 11.00 बजे से सोनभद्र जिलाधिकारी कार्यालय पर उक्त मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेगी। पार्टी सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्नान करती हैं कि समय से उपस्थित होकर इस हड़ताल को सफल बनाने में पूरा सहयोग करे। बैठक में पार्टी जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा, सह सचिव कामरेड देव कुमार विश्वकर्मा व कामरेड बसावन गुप्ता, कोषाध्यक्ष कामरेड प्रेम चंद्र , कामरेड राम रक्षा ( पूर्व जिला सचिव), कामरेड अमरनाथ सूर्य, कामरेड अनंत उर्फ पप्पू भारती, कामरेड बाबू लाल चेरो, कामरेड कमला प्रसाद, कामरेड नागेन्द्र कुमार, कामरेड लीलावती देवी, कामरेड अरविंद , कामरेड लीलाधर कामरेड तारकेश्वर,कामरेड हृदय नारायण गुप्ता आदि कौंसिल सदस्यगण प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता कामरेड राजेन्द्र प्रसाद जी ने और संचालन कामरेड आर के शर्मा ने किया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!