दुद्धी/सोनभद्र: ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गडदरवा में शुक्रवार की शाम 5:00 बजे तेज बारिश व गरज के दौरान मुकेश कुमार 11वर्ष पुत्र शिव बरन पटेल निवासी गड़दरवा आकाशीय बिजली के झटके लगने से गिर पड़ा,मुकेश अपने दरवाजे पर खड़ा था। परिजनों ने आनन फानन मे निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाया जहां चिकित्सक द्वारा इलाज जारी है।

Author: Pramod Gupta
Post Views: 35