सोनभद्र। आगामी त्यौहार के अवसर पर शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु एवं अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में व समस्त क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में शुक्रवार को जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा मय पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र के कस्बे, सकरी गलियों/रास्तों एवं मकानो/घरों के छतों और संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों के माध्यम से जुलूस मार्गों, ताजिया यात्राओं और कर्बला स्थलों की निगरानी की जा रही है। निगरानी कर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ किया जा रहा है और पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। त्यौहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। सोनभद्र पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।
