August 31, 2025 11:59 am

घटिया पुल निर्माण ज्वाइंट में बना गढ्ढा दुर्घटना की बढ़ी आशंका

सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) रेणुकोट- बीजपुर सड़क मार्ग पर नकटू में आठ महीना पहले बनाएं गए पुल के ज्वाइंट (एप्रोच) में एक बड़ा गढ्ढा बन गया है बर्तमान समय उसमें जलजमाव होने के कारण सड़क दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है।इतना ही नही पुल निर्माण के गुडवक्ता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पुल के ऊपर भी पानी जमा होने लगा है इससे जल्द पुल खराब होने की संभावना बनी हुई है। गौरतलब हो कि पुल निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था ने उसी समय नेमना चेतवा के जंगल मे भी एक पुल बनाया था जिसमें इस पुल की ऊंचाई कम कर दी गयी। विभाग और ठेकेदार से इस कि शिकायत के बाद दलील दी गयी कि जब सड़क मरम्मत का कार्य किया जाएगा तब जरूरत के अनुसार पुल की ऊँचाई और कवर कर बढ़ा दी जाएगी। इसी ठेकेदार द्वारा वर्तमान समय मे नेमना खास में एक और पुल निर्माण कराया जा रहा है जो पूर्ण रूप से कमीशन खोरी और भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। भीषण गर्मी के समय मे पुल का स्लैब ढाल कर छोड़ दिया गया कई दिनों तक नियमित पानी से क्युरिंग नही कराई गई बाद में जल्द मानसून की बरसात होते ही बग़ल से बनाए गए डायवर्जन मार्ग कटते बहते ही बड़ी गाड़ियों को पुल से आवागमन शुरू करा दिया गया जिसके कारण इस निर्माणाधीन पुल के गुडवक्ता पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं। गौरतलब हो कि रेणुकोट बीजपुर सड़क मार्ग पर निर्माणाधीन चार पुल पीडब्ल्यूडी विभाग के लिए सिदर्द बना हुआ है ठेकेदार जहाँ स्थानीय नदियों से बालू बोल्डर का प्रयोग कर निर्माण कार्य में लगे हुए हैं वहीं मानसून की तेज बारिश में पुल के आसपास कीचड़ और दलदल छोटे बड़े वाहनों के लिए मुसीबत बन कर इम्तहान ले रहा हैं।अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी सोनभद्र विनोद भारती ने कहा हमको पता है जल्द ठीक कराया जाएगा।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!