नसोनभद्र। आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारीयो कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। प्राथमिक विद्यालयों को बन्द किये जाने के विरोध में एवं जनपद कौशाम्बी और प्रयागराज में हुई घटनाओं की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराये जाने को राज्यपाल नामित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि को सौपा।
जिलाध्यक्ष रविकांत ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा 27,965 प्राथमिक विद्यालयों को विलय करके बन्द करना यह संविधान के अनुच्छेद 21-ए, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 और अनुच्छेद 46 (कमजोर वर्गों की शिक्षा और आर्थिक हितों की सुरक्षा) के प्रावधानों का उल्लघंन है। जनपद कौशाम्बी के लॉहदा गांव थाना सैनी में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने की घटना में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तथा जनपद प्रयागराज के इसौटा गांव थाना करछना में अनुसूचित जाति के व्यक्ति को जिन्दा जलाकर मार देने की घटना में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाये जाने और विगत 29 जून को करछना में पीड़ित परिवार के आरोपियों तथा स्थानीय लोगों के साथ पुलिस के द्वारा पथराव व लाठी चार्ज एवं मोटर साईकिलों को तोड़ना और जलाना एवं इस प्रकरण में सुनील कुमार गौतम उम्र 25 वर्ष के दलित युवक की मृत्यु हो जाने पर उपरोक्त सभी घटनाओं की सीबीआई द्वारा निष्पक्ष जांच करायी जाये तथा पीड़ितों को न्याय दिलाया जाये। गांव इसौटा थाना करछना प्रयागराज में इस प्रकरण में पकड़े गये निर्दोष व्यक्तियों को तत्काल रिहा किया जाये एवं5 में मौजूद रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello