सोनभद्र। चोपन ब्लॉक के ग्राम अगोरी खास के टोला भीतरी में बिजली के हालात दिन ब दिन खराब होता जा रहा है। शिकायत के बावजूद भी दो सप्ताह बित जाने के बाद भी अभी तक ट्रांसफॉर्मर नही बदला गया है ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है, समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव प्रदीप यादव ने कहा कि, बिजली ना आने से आस पास के किसानों को खेती करने में बाधा उत्पन्न हो रही है, धान का बिया भी नहीं पड़ा है, समय बीतता चला जा रहा है, साथ ही छात्र छात्राओं का स्कूल शुरू हो गया है, रात्रि में पढ़ने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारना पड़ रहा है रात के मौसम में जीव जतु के निकलने से गमीणों को खतरा बना हुआ है ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए तत्काल ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांगक है प्रदर्शन में, प्रेम साहनी, रामसूरत यादव, बहादुर, पन्ना, पप्पू भारती, बुल्लू साहनी , लाली, आदि उपस्थित रहे।
