September 1, 2025 10:02 am

मन की बात मे प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सफलता पर की बात

– धार्मिक यात्राएं सेवा के अवसरों का एक महा अभियान होती हैं- प्रधानमंत्री

सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 123वें एपिसोड मे अंतराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता और आपातकाल के 50 वर्ष पूरा होने पर अपने विचार साझा किया।सोनभद्र नगर के शिवाजी मिनी स्टेडियम में बूथ संख्या 28 पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी के नेतृत्व मे उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री की मन की बात रेडियो पर सुनी। पीएम मोदी ने कहा 21 जून को देश-दुनिया के करोड़ों लोगों ने ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ में हिस्सा लिया। 10 साल पहले प्रारंभ हुए योग दिवस प्रतिवर्ष और भव्य होता जा रहा है जो इस बात का भी संकेत है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने दैनिक जीवन में योग को अपना रहे हैं। हमने इस बार योग दिवस की कितनी ही आकर्षक तस्वीरें देखी हैं। विशाखापत्तनम के समुद्र तट पर तीन लाख लोगों ने एक साथ योग किया। हिमालय की बर्फीली चोटियां पर आईटीबीपी के जवानो ने योग किया।गुजरात के लोगों ने भी एक नया इतिहास रचा। इस बार की थीम भी बहुत विशेष थी, ‘Yoga for One Earth, One Health’, यानी, ‘एक पृथ्वी – एक स्वास्थ्य’। ये सिर्फ एक नारा नहीं है, ये एक दिशा है जो हमें ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का अहसास कराती है। मेरे प्यारे देशवासियो जब कोई तीर्थयात्रा पर निकलता है तो एक ही भाव सबसे पहले मन में आता है, “चलो, बुलावा आया है”। यही भाव हमारे धार्मिक यात्राओं की आत्मा है। ये यात्राएं शरीर के अनुशासन का, मन की शुद्धि का, आपसी प्रेम और भाईचारे का, प्रभु से जुड़ने का माध्यम हैं। इनके अलावा, इन यात्राओं का एक और बड़ा पक्ष होता है। ये धार्मिक यात्राएं सेवा के अवसरों का एक महाअभियान भी होती हैं। जब कोई भी यात्रा होती है तो जितने लोग यात्रा पर जाते हैं उससे ज्यादा लोग तीर्थयात्रियों की सेवा के काम में जुटते हैं। अभी कुछ दिन पहले हमने भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा भी देखी है।ओडिशा हो गुजरात हो या देश का कोई और कोना, लाखों श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होते हैं।उत्तर से दक्षिण, पूरब से पश्चिम, ये यात्राएं ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के भाव का प्रतिबिंब है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और जो लोग इन यात्राओं में सेवाभाव से जुटे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम उमर, दिशांत द्विवेदी, सत्यम सोनी, माखन चौरसिया, अभय, रवि, संदीप सोनी, लवकुश, सुरेश, संतोष, विनोद कुमार, हिमांशु सिंह, सत्यम मोदनवाल, अशोक यादव, महेश केसरी इत्यादि लोग मौजूद थे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!