सोनभद्र। बभनी (नरेश गुप्ता) विकास खण्ड बभनी के दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कालेज के परिसर में शनिवार को दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले समिति सभा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को गांव-गांव तक जोड़कर एक आवाज की शुरुआत की योजना बनी। दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कालेज बभनी के प्रांगण में दुद्धी जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले दुद्धी जिला बनाओ की बैठक किया गया। बैठक मे मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गोड़ ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवनारायण सिंह खरवार ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने बैठक में वर्ष 2017 में भाजपा की चुनावी वादे को याद दिलाया गया। चुनावी वादे के दौरान मनोज तिवारी ने वादा इसी परिसर से किया गया था। लेकिन इसके बाद भी आज तक सरकार का ध्यान इस तरफ नहीं गया। दुद्धी तहसील के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि दुद्धी जिला बनाओ अभियान को गांव स्तर से जोड़कर आन्दोलन को तेज किया जाएगा। सभा के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखा।वक्ताओं ने संवैधानिक तरिके से दुद्धी को जिला बनाओ विकास कराओं के नारे के साथ आवाज बुलन्द किया।बैठक में निर्णय लिया गया कि दुद्धी को जिला नहीं बनाया गया तो आगामी विधानसभा चुनाव में तहसील के लोग मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान कार्यक्रम में अवध नारायण यादव, डा विनय कुमार श्रीवास्तव, प्रभु सिंह कुशवाहा, उदय लाल मौर्य, जय प्रकाश जायसवाल, बाबू राम गुप्ता, प्रेम चन्द गुप्ता, जितेन्द्र चन्द्रवंशी, ऋषिकेश पाण्डेय, रामनारायण, मुनेश्वर देव, रामायण गोड़, बृजेश कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग सामिल रहे।
