बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त)म्योरपुर ब्लॉक के नेमना ग्राम पंचायत में लगभग एक साल से निलंबित चल रही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चयन प्रक्रिया के लिए 01 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है।खण्ड विकास अधिकारी म्योरपुर लालजी शुक्ला ने सम्बन्धित अधिकारीयों को पत्र जारी कर नियमानुसार गाँव मे मुनादी करा कर तथा ध्वनि प्रचारक यंत्रों के माध्यम से बाकायदा प्रचार प्रसार कर उचित दर बिक्रेता के चयन की कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए हैं।दुकान चयन में पर्यवेक्षक के लिए अजय सिंह सहायक विकास अधिकारी म्योरपुर को नामित किया गया है तो नोडल अधिकारी विकास दुबे बीओपीआरडी को नियुक्त किया गया है चयन कार्रवाई की तैयारी और पारदर्शिता के लिए ग्राम पंचायत सचिव अरुण सिंह को इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है वहीं मौके पर पर्याप्त सुरक्षा एवं शांति ब्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक बीजपुर को पुलिस बल की तैनाती के लिए भी पत्र जारी किया गया है।बताया जाता है कि नेमना गाँव मे उत्तरी और दक्षणी क्षेत्र में अलग अलग कुल दो उचित दर बिक्रेता थे जिसमें दक्षणी दुकान के बिक्रेता विमलेश कुमार की दुकान अनियमितता के आरोप में निलंबित चल रही है।इसी प्रकार खम्हरिया ग्राम पंचायत में शनिवार आज 28 जून को ग्राम पंचायत सचिव रामनारायण सिंह पर्यवेक्षक अजय सिंह एडीओ पंचायत की देख रेख में दुकान चयन प्रक्रिया को सम्पन्न किया जाएगा।
