दुद्धी/सोनभद्र:गोंडवाना समाज की दिव्य शक्ति महारानी दुर्गावती देवी का बलिदान दिवस का आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी संजय कुमार गोड़ धुर्वे के नेतृत्व में महारानी दुर्गावती स्मारक स्थल मलदेवा में दोपहर किया गया।इस दौरान बावन गढ़ सत्तावन परगना के देवी देवताओं का आह्वान कर गोंडी रीति रिवाज से पूजा संपन्न कराई गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार ने यजमान की भूमिका निभाई।श्री खरवार ने अपने संबोधन में कहा कि आदिवासियों की धर्म संस्कृति को संजोए रखना रखना यह एक प्राचीन विरासत है क्योंकि हमारा समाज प्रकृति की पूजा करता है।आज की युवा पीढ़ी संस्कृति से भटकती जा रही है उन्हें अपनी पुरानी संस्कृति की मर्यादा को संजोए रखना है।श्री धुर्वे ने कहा कि समाज के इस दक्षिणांचल क्षेत्र में आदीवासी बच्चों को शिक्षा से जोड़े उन्हें उच्च शिक्षा प्रदान करे बच्चो के भविष्य तभी बनेंगे जब वे शिक्षित होंगे।कार्यक्रम का संचालन फौजदार सिंह ने किया।आरटीआई कार्यकर्ता प्रतिभा सिंह उरेती ने कहा कि महारानी दुर्गावती की तरह आप भी अपनी बच्चियों को वीरांगना बनाए ताकि वे स्वयं अपनी रक्षा कर सके आज आदिवासी समाज महिला देश की प्रथम नागरिक है।कार्यक्रम का संचालन फौजदार सिंह ने किया।कार्यक्रम में अरविंद रावण ,शिव कुमार आयाम , सुखाई पोया ,मनोज सिंह मनीष निरंजन जायसवाल मीरा सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
