सोनभद्र/ बीजपुर (विनोद गुप्त) डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर के दो छात्रों की मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा नीट में सफलता से विद्यालय एवं क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। डीएवी का छात्र देव बाबू ने नीट में ओबीसी कैटगरी रैंक सात हजार सात सौ सताइस प्राप्त कर एमबीबीएस में दाखिला के लिए अपना स्थान निर्धारित कर लिया है वहीं लवकुश कुमार ने एससी कैटगरी रैंक 21825 प्राप्त कर नीट में सफलता हासिल किया है। विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ने देव बाबू को मिठाई खिलाकर बधाई एवं आशीर्वाद प्रदान करते हुए दोनों सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Author: Pramod Gupta
Hello