सोनभद्र/ बभनी (नरेश गुप्ता) बभनी ब्लाक के असनहर प्रथम, संवरा और बभनी में बाल हृदय जांच किया गया। यह जांच शिविर सोनभद्र जिला प्रशासन, नॉर्दन कोलफील्ड्स और श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल के सहयोग से संपन्न हुआ। तीनों जगहों पर शिविर में बच्चो के स्वास्थ्य और हृदय संबंधित जांच किया गया। लोगों को जागरूक करते हुए जांच टीम ने बताया कि यदि किसी बच्चे की तेज धड़कन, वजन न बढ़ना, शरीर का नीलापन होना, बार बार सर्दी खांसी, सांस लेने में तकलीफ होना और स्तनपान पर पसीना आना लक्षण है तो यह जन्मजात हृदय रोग हो सकता है इसके लिए जांच टीम को कभी भी 6263294775 संपर्क कर सकते है और बच्चों को हृदय रोग से निजात पा सकते है जांच टीम में जमशेदपुर से निरंजन त्रिपाठी, राधिका यादव ऋतुलिया स्वामी, गुरुबारी लक्ष्मीप्रिया और शिबू ने जांच कर रिर्पोट तैयार किए। संवरा में जांच कर रहे निरंजन त्रिपाठी ने बताया कि बच्चे देश के भविष्य है और उनका स्वस्थ होने का मतलब है देश का विकास। बच्चे को हृदय में छेद होने पर संस्था द्वारा निःशुल्क जांच और उपचार की व्यवस्था है।

Author: Pramod Gupta
Hello