– प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालय बंद करने का निर्णय से गरीब,मजदूर के बच्चे होंगे शिक्षा से वंचित- अंशु गुप्ता
सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय के निर्देश पर सोनभद्र के जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नामित ज्ञापन दिया। कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन अपर जिला अधिकारी रमेश यादव द्वारा लिया गया। जिलाध्यक्ष अंशु गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 5000 प्राथमिक विद्यालय बंद करने के निर्देश का प्रभाव प्रदेश के गरीब, दलित, किसान ,मजदूर ,असहाय परिवारों के बच्चों पर सीधा पड़ेगा। जहाँ एक ओर इन परिवार के लोगों का जीकोपार्जन इस महंगाई में मुश्किल हुआ है वही चल रहे विद्यालयों के बंद होने का प्रभाव से उनके बच्चे भी शिक्षा से वंचित रह जाएंगे। क्या सरकार गरीबों के बच्चों को आगे आने वाले समय में अनपढ़ बनाना चाहती है। प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालय बंद करने का निर्णय से गरीब, मजदूर के बच्चे होंगे शिक्षा से वंचित हो जायेंगे। अंशु गुप्ता ने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा जो निर्णय लिया गया है वह सरासर गलत है प्रदेश सरकार को तत्काल इसे वापस लेना चाहिए। ज्ञापन देने मे मुख्य रूप से जिला महासचिव अफजल खान, जिला सचिव निगम बियार, जिला सचिव शिवांशु गिरी, जिला सचिव सचिन कुमार, संदीप गुप्ता, आशीष पटेल, उपस्थित रहें।

Author: Pramod Gupta
Hello