सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) जनपद सोनभद्र में कानून और शांति व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में भ्रमण किया गया। इस दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों और बाजारों में आमजन और व्यापारियों से वार्ता कर उनसे शांति व्यवस्था, सहयोग और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए अपील की गई।
इस दौरान लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उनसे शांति, सहयोग और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए अपील की गई। पुलिस अधीक्षक ने सड़क पर अवैध अस्थाई अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इस क्रम मे समस्त राजपत्रित अधिकारी और थाना,चौकी प्रभारियों द्वारा सायं पैदल गस्त की जा रही है। आमजन और व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस पहल से जनपद में कानून और शांति व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिलेगी और लोगों में सुरक्षा का भाव बढ़ेगा।

Author: Pramod Gupta
Hello