सोनभद्र/ बीजपुर (विनोद गुप्त) आगामी त्योहार मोहर्रम को लेकर गुरुवार शाम स्थानीय थाना परिसर में एक शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की अपील की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी निरीक्षक बीजपुर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि ताजिया के दौरान किसी भी अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग वर्जित है केवल लाठी डंडे से ही कला का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से क्षेत्र में मोहर्रम की ताजिया के बारे में जानकारी लेते हुए अपील किया कि मोहर्रम त्यौहार को आपसी भाईचारे से मिलजुल कर मनाने हेतु सभी लोगों का सहयोग जरूरी है।उन्होंने आगे कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी त्योहार में खलल डालने वालों व अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विश्राम सागर गुप्ता, सुरेंद्र अग्रहरि,खलील अहमद, मुख्तार आलम, बद्रीनाथ, नसीम अख्तर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello