अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कर्मचारी संघ
नौगढ़ (चंदौली)
शासन और उच्च न्यायालय के आदेशों की अनदेखी तथा लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर जयमोहनी स्थित वन रेंज कार्यालय परिसर में मंगलवार को दैनिक वेतनभोगी वन कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने विभागीय अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर आदेशों को लागू नहीं किया जा रहा है। न्यूनतम वेतन, स्थायीकरण और श्रमिक अधिकारों की लगातार हो रही अनदेखी से नाराज़ कर्मचारियों ने संघ’ के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
संघ के जिला संरक्षक रमाशंर यादव, जिलाध्यक्ष भोरीक यादव, जिलामंत्री अफरोज खांन ,हसन ,मंजु , उषा, कलावती सहित कई कर्मचारियों ने कहा कि विभाग निजीकरण और ठेका व्यवस्था को बढ़ावा दे रहा है, जिससे वर्षों से सेवा में लगे कर्मचारियों का भविष्य असुरक्षित हो गया है।
न्यायालय की अवमानना का भी आरोप
संघ ने आरोप लगाया कि शासन और उच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्देशों का पालन न कर अधिकारी न केवल श्रमिकों का शोषण कर रहे हैं, बल्कि न्यायालय की अवमानना भी कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि दोषी अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हो।
संघ की चेतावनी – अब आर-पार की लड़ाई
कर्मचारियों ने कहा कि अगर शासन-प्रशासन ने अब भी संज्ञान नहीं लिया तो वह चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और वन विभाग की होगी।
