दुद्धी/सोनभद्र:कोतवाली क्षेत्र के गोहड़ा गांव में बीती रात दर्जनों की तादात में जंगलों के रास्ते किरमनीया नाला से ले जा रहे पशुओं पर ग्रामीणों की नजर पड़ते ही साप्ताहिक बाजार में आए लोगों ने पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों की सूचना दी कुछ देर में पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ कड़ी मशक्कत करते हुए करीब दो दर्जन से अधिक पशुओं को कब्जे में ले लिया इस दौरान कुछ पशु तस्करों को भी पुलिस पकड़ ले आई कुछ भाग गए।शनिवार दोपहर पहुंचे प्रभारी निरीक्षण मनोज सिंह व अमवार चौकी इंचार्ज मक्खन लाल ने पशुओं को ग्रामीणों की देख रेख में रखने की कवायद शुरू की ।पशुओं की संख्या 34 बताई गई।

Author: Pramod Gupta
Post Views: 234