– आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सोनभद्र/ बभनी (नरेश गुप्ता) विकास खण्ड बभनी के सतबहनी ग्राम पंचायत में एक माह से सोलर आर प्लान्ट से पानी नहीं मिल रहा है आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है। सतबहनी गांव में छोटेलाल के घर के पास लगा सोलर आर ओ प्लान्ट खराब है ग्रामीण पानी के लिए परेशान हैं आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।ग्रामीण रघु सिंह, बिरझू सिंह, शिवपुजन, सुनील कुमार, छोटे लाल, राजेश कुमार, विटन, आशर्फी लाल, मान मती ने बताया कि एक माह से सोलर आर ओं प्लान्ट खराब है लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है सरकार लाखों खर्च कर ग्रामीणों को सुविधा मुहैया करा रही है लेकिन अधिकारीयों द्वारा मरम्मत कार्य न होने के कारण आर प्लान्ट खराब पड जा रहे हैं सतबहनी तिराहे पर लगा आर ओ प्लान्ट एक माह से खराब जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन कर नारेबाजी की और सोलर आर ओ प्लान्ट चालू करने की मांग की है सतबहनी गांव में हर घर नल का पानी भी नहीं आ रहा है। भीषण गर्मी में पानी के लिए दर दर भटक रहे है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।और जल्द से जल्द सोलर आर ओ प्लान्ट चालू कराने की मांग की हैं।

Author: Pramod Gupta
Hello