September 1, 2025 3:11 am

हैंडपंप के पास गंदा पानी जमा होने से हो रही परेशानी संक्रमण फैलने की आशंका

गंदा जमा पानी पिने को मजबूर ग्रामीणों व राहगीर

रामगढ़ /सोनभद्र (अखिलेश गुप्ता)चतरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलथम मेन चौराहा पर पतलू जायसवाल के दुकान के सामने हैंडपंप के पास पानी इकट्ठा हो रहा है जिससे लोगों को भारी फजीहत हो रही है ये हाल है वर्तमान सिलथम ग्राम प्रधान के दरवाजे के सामने का जहाँ बीते कई महिनों से पानी हेडपंप से निकलकर वहीं जमा हो रहा जिसका मुख्य वजह है रोड के बगल में नाली का निर्माण कार्य अधुरा बनाकर छोड़ दिया गया जिससे नाली मिट्टी से भर गया आरसीसी रोड तो बना पानी निकासी का नाली अधूरा छोड़ दिया गया और नाली जाम हो गयी। इसके

चलते नाली से पानी नहीं बह रहा है। जिससे हैंडपंप के आस पास गंदगी होती जा रही है जिसकी साफ-सफाई नहीं होने के कारण संक्रमण फैलने की आशंका नालियों की गंदगी हैंड पंप के आसपास निवास करने वाले लोग आने जाने वाले राहगीरों को गंदे कीचड़ व पानी पिने को मजबूर आस पास के लोगों ने बताया कि पानी की निकासी नहीं हो रही है हैडपंप में रोजाना सैकड़ों लोग पानी पीते हैंडपंप से पानी निकलता है वहीं अन्दर हैंडपंप में चला जाता‌ है अब हैंडपंप के पास में ही पानी जमा हो रहा जिससे बदबू और किडे,मच्छर उत्पन्न हो रहे हैं जिसकी साफ-सफाई नाली हैंडपंप का फर्स सही कराने की ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!