– जल निगम के अवर अभियंता पर कार्यवाही का निर्देश
– दो दिनों में टीम घर घर नल का करेगी सत्यापन
बभनी/सोनभद्र (नरेश गुप्ता) शासन से नामित नोडल अधिकारी विशेष सचिव जयशंकर दुबे ने रविवार को जन चौपाल लगाकर हर घर नल योजना की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने हर घर नल योजना को फ्लाप बताया। शासन से नामित नोडल अधिकारी विशेष सचिव जयशंकर दुबे ने सोनभद्र जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह के साथ गांव में चौपाल लगाकर हर घर नल योजना की जानकारी ली। चौपाल में ग्रामीणों ने योजना को प्लांप बताया। ग्रामीण गिरजा शंकर, संकटा , दूधनाथ, सीताराम सहित सैकड़ों लोगों ने हर घर नल योजना को फ्लाप बताया। शिकायत पर विशेष सचिव ने सैकड़ों की भीड़ में हर घर नल योजना का नियमित पानी आता है कि नहीं इसकी जानकारी हाथ खड़ा करा कर ली। एक महिने से कितने घरों में पानी आ रहा है इसकी जानकारी भी ली। लेकिन किसी ने हाथ खड़ा कर नहीं समर्थन किया। ग्रामीण गिरजा शंकर ने बताया कि महज तीन दिनों से गांव में पानी कनेक्शन व पानी आना शुरू हुआ है इसके पहले कनेक्शन के बावजूद लोगों को पानी नहीं मिल रहा था। लेकिन विशेष सचिव के जांच की खबर पर पानी चालू हुआ है। मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर राम रेड्डी से जानकारी ली।लाखों खर्च के बाद भी लोगों को पेयजल का लाभ नहीं मिल रहा विशेष सचिव ने चिंता जताई और जल निगम से भी पूछताछ किया।इसके बाद जल निगम के अवर अभियंता पर कार्यवाही के निर्देश दिए। दुबे ने दो दिनों में पुरे अरझट गांव का स्थलीय सत्यापन घर घर जाकर करने का निर्देश दिया है इसकी जांच के लिए कार्यदाई संस्था के लोगों को न लगाने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि विकास विभाग और राजस्व विभाग की टीम स्थलीय सत्यापन करेगी ।जांच में कोई कोताही न हो। दो दिनों में इसकी रिपोर्ट विशेष सचिव ने तलब किया है।इसके अतिरिक्त बभनी ब्लाक में संचालित अन्य विभागों के बारे में भी ग्रामीणों से चौपाल में जानकारी ली जिसमें विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की।इसके बाद विशेष सचिव व जिलाधिकारी बभनी ब्लाक के असनहर मोड़ से रम्पाकुरर छत्तीसगढ़ सीमा तक 54 करोड़ से बन रही सड़क की जांच की और सड़क की खोदाई कर नापी भी कराई। साथ ही सड़क की कार्य प्रगति तेजी लाने का निर्देश भी दिया।
