August 31, 2025 5:56 am

डीएवी रिहंद विज्ञान में इशिता तो वाणिज्य में वंशिका क्षेत्र में रही प्रथम

डीएवी और सेंट जोसफ में दशवी के छात्रों ने लहराया परचम

बीजपुर(विनोद गुप्त)डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर के प्रार्थना सभा में बारहवीं में एनटीपीसी रिहंदनगर के परिसर में प्रथम एवं जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा इशिता सिंह (96.8%) के साथ विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा दीक्षा दुबे (93.2%) एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शिवम सिंह (92%) को सम्मानित कर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।सभी विद्यार्थियों ने स्काउट ताली से इन सभी का अभिनंदन किया। इशिता सिंह ने कैमेस्ट्री में सौ प्रतिशत अंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया।इशिता का कहना है कि देश के सर्वोच्च तकनीकी संस्थान आई आई टी से इंजीनियरिंग कर राष्ट्र एवं समाज की सेवा करूंगी वहीं दीक्षा दुबे का लक्ष्य बेहतरीन डॉक्टर बनने का है। शिवम सिंह भी आईं आई टी से इंजीनियरिंग कर साफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कृतसंकल्प दिखे।तीनों सफल विद्यार्थियों ने बताया कि हमारी सफलता में विद्यालय के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है। डॉ आर के झा,विजय तिवारी,डॉ राजेश श्रीवास्तव,एस पी तिवारी जैसे विद्वान शिक्षकों के सान्निध्य से हम सभी यहां तक पहुंच पाए हैं।प्राचार्य राजकुमार एवं वरिष्ठ शिक्षक अनन्त मोहन हमेशा हम सभी को प्रेरित करते रहे और आज भी उनका मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद हम सभी को मिल रहा है।शिक्षक डी सी शुक्ला, हर्ष दुबे एवं नीरज गुप्ता ने बताया कि वंशिका श्रीवास्तव ने वाणिज्य वर्ग में 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वह भी पूरे जरहा न्याय पंचायत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।वंशिका श्रीवास्तव, राजेश कुमार जायसवाल और प्रिया यादव चार्टर एकाउंटेंट बनकर देश के विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं।ज्ञातव्य हो कि कक्षा दसवीं में सुमित केशरी 95.2 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम,आशीष कुमार 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय,नीरज कुमार 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय तथा साक्षी जायसवाल 92 प्रतिशत अंक के साथ चौथा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।सभी सफल विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रार्थना सभागार में टोकन प्रदान कर सम्मानित किया गया।पूरा विद्यालय परिवार इस अवसर पर गौरवान्वित महसूस करते हुए सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता है।
*इसी प्रकार रिहन्द परियोजना आवासीय परिसर में संचालित सेंट जोसफ बिद्यालय में कक्षा दशवी के छात्र मैत्रेयी 95.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर तो अमित कुमार 95.2%अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान पर रहे वहीं श्रेया सिंह को 94.0%अंक मिलने पर उनको तृतीय स्थान पर जगह मिली है।सेंट जोसफ बिद्यालय में कक्षा 10 वी में कुल 46 बच्चों के शतप्रतिशत रिजल्ट की सफलता से बिद्यालय परिवार गदगद है।प्रिंसिपल श्री डिसूजा ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है*।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!