August 31, 2025 1:37 pm

श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ 13 मई से आयोजन

– भक्तगण लेंगे संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा का आनंद

सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) रॉबर्ट्सगंज नगर के वार्ड नं 18,टीचर्स कालोनी (न्यू कालोनी) जय हिन्द स्कूल के पास मंगलवार 13 मई से श्रीमद भागवत सप्ताह यज्ञ का शुभारम्भ हो रहा है। प्रथम दिन प्रातःकाल सात बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। ज्ञान यज्ञ के प्रतिदिन सुबह सात बजे से बारह बजे तक पारायण होगा एवं सायंकाल पांच बजे से रात्रि साढ़े आठ बजे तक संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होगा। रॉबर्ट्सगंज नगर के वार्ड नं 18 टीचर्स कालोनी (न्यू कालोनी) एवं समस्त नगरवासियो के सहयोग से 13 मई से 19 मई तक चलने वाले श्रीमद भागवत कथा के बाद 20 मई को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।

सात दिनों तक चलने वाले इस श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दौरान ऋषिकेश से पधारे श्री हरिदास जी महाराज के श्रीमुख से संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा का आनंद नगरवासियो को प्राप्त होगा। सोमवार को श्री हरिदास महाराज का नगर के न्यू कालोनी आगमन पर नगरवासियों ने फूल मालाओ से पूजन अर्चन कर स्वागत किया और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान महाराज ने आयोजन स्थल का जायजा लिया।

सात दिनों तक चलने वाले ज्ञान यज्ञ को लेकर P9 भारत न्यूज़ से बात करते हुए महाराज ने कहा की घर पर टेक्नोलाजी के माध्यम से कथा सुनने और कथा पंडाल में अंतर है। संतो द्वारा आयोजन स्थल पर भक्तिमयी वातावरण में कथा सुनने से श्रोता भक्ति में लीन हो जाता है। इस लिए सप्त दिवसीय इस ज्ञान यज्ञ में श्रीमद भागवत कथा को अवश्य सुने। महाराज से वार्ता के दौरान रमेश मिश्रा (लोहा गुरु) आनन्द ओझा, बलराम सोनी, बिनोद शुक्ला, जनार्दन पाण्डेय, कृष्णकांत देव, अशोक शुक्ला, मनोज शुक्ला, बैजनाथ पाण्डेय, धनंजय पाण्डेय, लालजी ओझा,दीनदयाल तिवारी, बच्चा पाण्डेय, महेश मिश्रा, बेचन मिश्रा इत्यादि महानुभाव लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!