August 31, 2025 9:39 am

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में माॅक ड्रिल का हुआ आयोजा

सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) जिलाधिकारी बीएन सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की उपस्थिति में स्वामी हरसेवा नन्द पब्लिक स्कूल चुर्क में माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान अग्नि शमन विभाग, पुलिस विभाग, आपदा विभाग, स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों ने माॅक ड्रिल के माध्यम से गैस सिलेण्डर में आग से बचाव, सीपीआर पद्धति, आग बुझाने की प्रक्रिया, दुर्घटना में घायल होने पर बचाव से सम्बन्धित माॅक ड्रिल का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर नागरिकों को युद्धकालीन परिस्थितियों में सुरक्षित रहने हेतु प्रशिक्षित किया गया। साथ ही जन-जागरूकता एवं प्रशिक्षण देते हुए सार्वजनिक स्थानों पर नागरिकों को यह सिखाया गया कि हवाई हमले की स्थिति में स्वयं को कैसे सुरक्षित रखें। ब्लैकआउट व्यवस्था के बारे मे बताया गया जिसमे निर्धारित समय पर पूरे जिले की बिजली बंद की जाएगी ताकि रात में दुश्मन को कोई लक्ष्य न दिखे।

महत्वपूर्ण भवनों, कार्यालयों की सुरक्षा जिला मुख्यालय, थाना, अस्पताल, और टेलीफोन एक्सचेंज आदि स्थानों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम, घनी बस्तियों से नागरिकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का मॉक ड्रिल, रेस्क्यू एवं प्राथमिक उपचार अभ्यास, सिविल डिफेन्स, रेड क्रॉस, एनसीसी, एनएसएस, आपदा प्रबंधन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा बचाव कार्यों का प्रदर्शन, घायल नागरिकों को त्वरित प्राथमिक चिकित्सा पहुँचाने की प्रक्रिया का अभ्यास माॅक ड्रिल के माध्यम से किया गया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!