October 15, 2025 10:37 pm

हैरतअंगेज कारनामों के साथ सीआईएसएफ जवानों ने किया मॉक ड्रिल का आयोजन

बीजपुर/ सोनभद्र (विनोद गुप्त) बुधवार को सुबह में नौ बजे से इग्यारह बजे तक एनटीपीसी रिंहद परियोजना के सीआईएसएफ जवानों द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन सहायक समादेष्टा पी शिवा राव के नेतृत्व में परियोजना के मुख्य गेट स्थित परिसर में किया गया जिसमें पुलिस चिकित्सालय फायर विभाग के अलावा परियोजना के अधिकारी कर्मचारी तथा श्रमिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बतादे कि यह कार्य क्रम पहलगाम घटना में आतंकियों द्वारा किए गए सामूहिक नर संहार के बाद पाकिस्तान से बढ़ते तनाव को देखते हुए आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु सुरक्षा एवं बचाव के लिए पूरे देश में भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा आदेश जारी किया गया है।उसी क्रम में बुधवार को मॉक ड्रिल कार्य क्रम का आयोजन कर सीआईएसएफ जवानों द्वारा हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर लोगों को सुरक्षा एवं बचाव के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में एम्बुलेंस फायर और स्थानीय पुलिस ने विभिन्न कार्य कर्मों के माध्यम से सतर्कता बरतते हुए बचाव व सुरक्षा के उपाय बताए।अंत में सीआईएसएफ के जवान द्वारा सायरन बजाकर आपातकाल में सतर्क रहने का संदेश दिया गया और उपस्थित लोगों को दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा एवं बचाव के बारे विस्तृत रूप निरीक्षक के के सिंह ने विचार व्यक्त कर सुझाव और टिप्स दिए। इसके पश्चात डीएवी पब्लिक स्कूल में भी मॉक ड्रिल कार्य क्रम का आयोजन किया गया जिसमें बल सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्य क्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं को आपातकाल स्थिति में निपटने के लिए सुरक्षा एवं बचाव के प्रति जागरूक किया गया।प्रभारी निरीक्षक बीजपुर अखिलेश मिश्र ने मय पुलिस फोर्स के साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिए क्षेत्र में लोगों को सुरक्षित रहने के उपाय बताकर जागरूक किया गया। इस मौके पर उप समादेष्टा पी शिवा राव,निरीक्षक के के सिंह,निरीक्षक अग्नि के सी गोरा,उप निरीक्षक दीपक पांडेय,अपर महाप्रबंधक सुरक्षा जिम्मी जोसेफ,उप महा प्रबंधक संतोष उपाध्याय एचआर,उप प्रबंधक रोशन कुमार सहित भारी संख्या में बल सदस्य मौजूद रहें।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!