बीजपुर(विनोद गुप्त)नधिरा उपकेंद्र को पंद्रह दिन से जलकल फीडर में जोड़ कर चलाया जा रहा है जिसके कारण बकरिहवा फीडर की बिजली आपूर्ति बेलगाम हो गयी है।बताया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र में मकड़ी के जाल की तरह फैलाए गए बिजली उपकरण जर्जर होकर ध्वस्त हो चुके है उपकरण लोड नही ले रहा है और जलकल फीडर की पिपरी से सप्लाई बंद हो जाती है जिसके कारण गाँवों में इस गर्मी और उमस के मौसम में 18 घण्टा की जगह महज एक दो घण्टा दिन में बड़ी मुश्किल से आपूर्ति होने से उपभोक्ताओं की मुशीबत बढ़ गयी है।बिजली बितरण निगम के कर्मियों ने बताया कि आयेदिन केवल सारा वक्त शटडाउन मरम्मत मेंटिनेंस तार उठाने फाल्ट ठीक करने या फिर पिपरी से बार बार सप्लाई बंद होने पर घण्टों इंतजार में गुजर रहा है यही कारण है कि ग्रामीणों को बिजली कम मुसीबत अधिक बितरण निगम बाँट रहा है।सूत्रों पर भरोसा करें तो पुरानी 33 केवीए लाइन के पिछले 15 दिन में गिरे पोल और तार अभी तक दुरुस्त नही कराए गए है।बढ़ी मुश्किल से बिजली बितरण खानापूर्ति के लिए जलकल फीडर में टेपिंग कर कोरम पूर्ण किया जा रहा है।ग्रामीण राहुल सिंह शैलेन्द्र सिंह मुन्न सिंह बद्री नाथ बिहारी जय सिंह तारा मनोज आदित्य सहित अनेक का कहना है कि जब इस मौसम में बगैर किसी आसमानी आपदा के 33 की लाइन महीनों फाल्ट में पड़ी है तो बरसात के मौसम में क्या होगा।आरोप है कि एक्सईएन दिलीप कुमार और जेई बिहारी लाल सरकारी फोन बन्द रखते हैं जिसके कारण कोई अधिकृत सूचना नही मिलती कहा गया कि गाँवों में जर्जर उपकरण बदलने की बजाय अधिकारी कर्मचारी केवल वेतन उठा कर वक्त काट रहे हैं।सप्लाई कब बहाल होगी पर फीडर प्रभारी मनोज जायसवाल ने कहा अभी फाल्ट ठीक करा रहे हैं 33 केवीए गायब है आते ही चालू कराया जाएगा।
