October 15, 2025 3:44 am

टीपर में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग

दुद्धी/सोनभद्र (राकेश गुप्ता) हाथीनाला थाना क्षेत्र के रीवा- रांची मार्ग स्थित हथवानी तिराहे के समीप एक टीपर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से
अत्यधिक जल गई। घटना आज दोपहर ढाई बजे की है जब हथवानी तिराहे पहुंचते ही टीपर से धुआं निकलने लगा,धुआं निकलता देख टीपर चालक सड़क के किनारे खड़ा कर खुद को सुरक्षित कर धुआं पर धूल फेक बुझाने की कोशिश की लेकिन देखते देखते आग की लपटे तेज हो गई और धू धू कर टीपर जल गया।जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस ने दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया। टीपर जितेन्द्र जायसवाल पुत्र जयप्रकाश जायसवाल निवासी कोटा थाना चोपन का बताया गया। इस दौरान यातायात कुछ देर तक प्रभावित रही। बतादे कि समय रहते यदि आग नहीं बुझाई जाती तो जंगल में भी आग लग सकती थी।
हाथीनाला थाना प्रभारी भैय्या एस पी सिंह ने बताया एक टीपर में शार्ट शर्किट से आग लगने की सूचना मिली ,सूचना उपरांत रेणुकूट से फायर ब्रिगेड बुलाकर आग को बुझाया गया है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!