सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित रामसरोवर तालाब पर संकटमोचन हनुमान जी की प्राणप्रतिष्ठा शनिवार को भक्तिमय वातावरण मे सम्पन्न हुई। रामसरोवर संकटमोचन समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पूजन के कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को स्न्नान, शुक्रवार को अन्न से स्न्नान व शयन के पश्चात शनिवार को शोभायात्रा निकाल नगर भ्रमण कराया गया। प्राणप्रतिष्ठा के दौरान पंडित पंकज शास्त्री एवं पंडित विजय शंकर मिश्रा ने यजमान राजू चौरसिया के करकमलों से विधिवत पूजन अर्चन करवा कर संकटमोचन हनुमान जी की प्राणप्रतिष्ठा सम्पन्न कराई। प्राण प्रतिष्ठा के तीसरे दिन शनिवार को मंदिर प्रांगण से सीएमओ ऑफिस स्थित श्री राम जानकी मंदिर शीतला चौक गुरुद्वारा होते हुए शोभायात्रा निकाली गई।
शोभा यात्रा के दौरान सैकड़ो की संख्या में महिलाएं बच्चे युवा भक्तगण भक्ति में लीन होकर झूमते हुए बजरंगबली की जय का उद्घोष कर रहे थे। नगर भ्रमण के दौरान संकटमोचन बजरंगबली प्रभु की सुंदर झांकी का नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर दर्शन किया और प्रसाद ग्रहण किया। नगर भ्रमण के दौरान बज रहें डीजे पर भक्ति धुन से पूरा नगर भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा की समाप्ति पर उपस्थित भक्तों ने संकटमोचन पवनपुत्र हनुमान जी का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया और पुण्य के भागी बने। शोभायात्रा के दौरान डॉ धर्मवीर तिवारी सुनील अग्रवाल संजय चौरसिया,विनोद केसरी, रविंद्र कुमार शर्मा,अंकित केसरी, सत्यम चौरसिया, मोती लाल चौरसिया, श्री राम चौरसिया, बल्लु केसरी, रमाशंकर पांडे, जगदीश केसरी, मनोज केसरी, शुभम केसरी अनिल गुप्ता सूरज गुप्ता काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। रामसरोवर संकट मोचन समिति के डॉक्टर धर्मवीर तिवारी ने प्राण प्रतिष्ठा के दौरान उपस्थित सभी भक्तगणों का धन्यवाद किया।

Author: Pramod Gupta
Hello