दुद्धी/सोनभद्र (राकेश गुप्ता)प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना में सुमार कनहर सिंचाई परियोजना के विभिन्न निर्माण कार्यों का मासिक दौरा आज चीफ इंजीनियर ई नीरज कुमार ने किया।दौरे के क्रम में चीफ इंजीनियर ने कुड़वा में हो रहे सुरंग के निर्माण कार्यों का अंदर जा कर निरीक्षण किया वहीं कोलहिनडूबा स्थित एक्वाडक्ट ने रुके निर्माण कार्य के बाबत आ रही दिक्कतों के बारे में अभियंताओं से जानकारी ली इस दौरान भूमि का अभी तक स्थानांतरण नहीं होना बताया गया साथ ही रेलवे और हाईवे के द्वारा निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति अभी तक नहीं दी गई।दोपहर बाद अमवार फील्ड हॉस्टल पहुंचे चीफ इंजीनियर ने समीक्षा बैठक की। इस दौरानअवशेष कार्यों का टेंडर हेतु ड्राइंग और डिजाइन प्राक्कलन शीघ्र कराने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिशासी अभियंता को डूब क्षेत्र में पात्र विस्थापित जो वर्तमान में निवास कर रहे है,उन्हें चिन्हित कर पुनर्वास कालोनी में पुनर्वासित करने का निर्देश दिया। बैठक के उपरांत उन्होंने ग्लोबल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम से टीबीएम का लेवल चेक किया। GNSS से ही अब परियोजना के विभिन्न निर्माण कार्यों की निगरानी होगी इस बाबत अभियंताओं ने इसकी ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है।बताया गया कि वर्तमान गया कि सीपेज ड्रेन
दाई नगर नहरों के स्ट्रक्चर आदि का टेंडर हो चुका है। इस दौरान अधीक्षण अभियंता सुरेंद्र नाथ पांडेय
अधिशासी अभियंता विनोद कुमार,
सैयद मैनुद्दीन, दिलीप कुमार सहायक अभियंता रवि श्रीवास्तव ,संजय गुप्ता, टीएन झा अवर अभियंता डीके कौशिक कार्यदाई संस्था के जीएम सत्यनारायण राजू,उदय भास्कर आदि अभियंता उपस्थित रहे।
