बीजपुर/ सोनभद्र (विनोद गुप्त) एक सप्ताह से नधिरा उपकेंद्र के बकरिहवा फीडर अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में आने वाली बिजली सप्लाई ध्वस्त हो गयी है। पूरी रात और पूरा दिन बिजली गायब रहने से गाँवों में पेयजल संकट खड़ा हो गया है लोग अंधेरे में जीवन ब्यतीत करने के लिए मजबूर हैं तो बच्चे बुजुर्ग और आम इन्शान गर्मी से बीमार पड़ने लगा है। बार बार शिकायत के बावजूद बिजली बितरण निगम के अधिकारी कान में तेल डाल कर सो रहे हैं।न तो जर्जर उपकरण बदले जा रहे हैं और नहीं सुचारू रूप से बिजली सप्लाई पर कोई ध्यान देरहा है।भीषण गर्मी से बिलबिलाए ग्रामीणों का गुस्सा गुरुवार दोपहर में भड़क गया और दर्जनों की संख्या में नेमना तथा आसपास के लोग रेणुकोट बीजपुर सड़क मार्ग पर इकठ्ठा होकर कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया तथा बिजली विभाग मुर्दाबाद बितरण निगम मुर्दाबाद एक्सईएन पिपरी मुर्दाबाद जेई नधिरा मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए।मामले की जानकारी के लिए नधिरा सबस्टेशन फोन किया गया तो बताया गया कि 33 केवीए पुरानी जर्जर लाइन कई दिनों से फाल्ट में चल रही है जलकल फीडर की 33 केवीए लाइन से सप्लाई की कोशिश की जा रही है लेकिन लोड लेने की बजाय बन्द हो जा रही है।ग्रामीण अश्वस्थामा यादव सुजलाल गुलाब चंद विकास महेश अर्जुन सियाराम राधेश्याम सन्तोष सहित अनेक लोगों ने कहा कर्मचारी बिल लेने घर घर आते है बिजली सलप्लाई के समय जर्जर याद आता है। कहा कि अगर बिजली सप्लाई में तत्काल सुधार नही हुआ तो सैकड़ो लोग नधिरा सबस्टेशन में ताला बंद करेगें जिसकी जिम्मेदारी बितरण निगम के हर जिम्मेदार अधिकारी की होगी। जानकारी के लिए एसडीओ म्योरपुर शिवम गुप्ता तथा जेई नधिरा बिहारी लाल को फोन किया गया लेकिन किसी का फोन नही लगा जिसके कारण कोई जानकारी नही मिल पायी।

Author: Pramod Gupta
Hello