July 1, 2025 9:59 pm

सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय के लगातार अवैध गिट्टी बालू परिवहन करने वालों पर करवाई से हड़कंप खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने एक वाहन को पकड़ा चालक गिरफ्तार 

सोनभद्र/ अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में जनपद में बिना परमिट के परिवहन करते वाहनों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रावर्ट्सगंज सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय पुलिस टीम व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बिना परमिट के गिट्टी लोड कर परिवहन कर रहे वाहन संख्या UP64CT3098 पकडा गया तथा वाहन चालक ओम प्रकाश पुत्र कन्हैया लाल, निवासी पटवध, थाना- चोपन, जनपद- सोनभद्र, उम्र करीब 31 वर्ष को मौके से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र पर मु0अ0सं0 420/2025 धारा 303(2), 317(2), 61(2)(बी) भारतीय न्याय संहिता व 3(1)/58/72(6) उ0प्र0 उपखनिज परिहार नियमावली, 4/21 खान व खनिज अधिनियम व 3 सार्वजनिक सम्पति क्षति निवारण अधिनियम, बनाम 1. वाहन सं0 UP64CT3098 का चालक ओम प्रकाश पुत्र कन्हैया लाल निवासी ग्राम पटवध थाना चोपन जनपद सोनभद्र 2. वाहन UP64CT3098 का स्वामी नाप पता अज्ञात 3. गिट्टी लोड करने वाले स्टोन क्रशर के स्वामी त्रिपती बालाजी इंजीनियरिंग वर्क्स पा0 विपिन तिवारी 04. भण्डारण अनुज्ञप्तिधारी मे0 जय हिन्द सप्लायर प्रो0 श्रीओमप्रकाश यादव पुत्र देवी प्रसाद निवासी बिल्ली कमला पेट्रोल पम्प के पास ओबरा जनपद सोनभद्र के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है गिरफ्तारी करने वाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय, ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह,खान निरीक्षक मनोज कुमार सिंह,उ0नि0 राम अवध यादव, थाना रावर्ट्संगज पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!