बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त)प्रभागीय वनाधिकारी रेणुकोट भानेन्द्र सिंह के निर्देश पर गठित प्रवर्तन दल टीम ने सोमवार की रात मुखबिर की सूचना पर रिहन्द जलाशय से बालू लेकर आ रहे एक ट्रैक्टर को जरहा नदी से कुछ दूर पर पकड़ कर इंजानी रेंज परिसर में लाकर सीज कर दिया।बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुई प्रवर्तन दल टीम के साथ जरहा वनरेंज की टीम के साथ लहबरवा बघाडू सम्पर्क सड़क मार्ग पर दबिश देकर कम्पार्टमेन्ट नम्बर दो के पास रिहंद जलाशय से बालू लेकर आ रहे ट्रैक्टर को पकड़ लिया बालू लोड ट्रैक्टर को जरहा इंजानी रेंज परिसर में लाकर विधिक कार्रवाई के बाद सीज कर वाहन चालक विभूति सिंह के विरुद्ध वन अधिनियम की धारा सहित अन्य में विधिक कार्रवाई की गयी।बताया गया कि उक्त ट्रैक्टर को 25 दिन पहले भी प्रवर्तन दल टीम ने सेवकामोड के पास पकड़ा था लेकिन रात में मौके का फायदा उठा ट्रैक्टर
चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया था बावजूद टीम की अगुआई कर रहे रेंजर बभनी ने अबैध खनन और परिवहन के आरोप में उक्त ट्रैक्टर मालिक विभूति सिंह के विरुद्ध केश काट कर चेतावनी भी दी थी बावजूद खनन माफिया वन कर्मियों अधिकारीयों को चकमा देकर अबैध खनन को अंजाम देता रहा।इस कार्रवाई में सोमवार की रात प्रवर्तन दल टीम की संयुक्त टीम में रेंजर म्योरपुर जाबर सिंह रेंजर जरहा रमेश कुमार मौर्या वन दरोगा विद्या पांडेय श्यामलाल शिवमंगल वन रक्षक सर्वेश यादव चंद्रभान पॉल अंकुर गिरी राजेन्द्र प्रसाद सिंह सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।अबैध खनन के विरूद्ध वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है।
