बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त)प्रभागीय वनाधिकारी रेणुकोट भानेन्द्र सिंह के निर्देश पर जरहा वन क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार मौर्या ने शनिवार को अपने मातहतों के साथ एक बैठक कर सभी कर्मचारियों को चेतावनी दी कि अगर कहीं भी अबैध खनन हुआ तो सम्बन्धित वन दरोगा वन रक्षक जिम्मेदार होगें और फिर उनकी खैर नही होगी।रेंजर श्री मौर्या ने बताया कि समाचार पत्रों तथा सोशल मीडिया में आयी खबर पर संज्ञान लेकर सभी कर्मचारियों के पेंच कसे गए और सख्त चेतावनी दी गयी है कि जरहा वनरेंज में अबैध खनन पर तत्काल लगाम लगाया जाए।रेंजर के साथ हुई मीटिंग का असर शनिवार की देर रात दिखाई भी दिया वन दरोगा लवलेश सिंह सहित वन विभाग की गठित टीम ने नदियों में छापा मार कार्रवाई तेज कर खनन माफियाओं में हड़कम्प मचा दिया।वहीं दूसरी और तीसरी टीम के वन दरोगा श्यामलाल तथा शिवमंगल की टीम ने क्षेत्र के अंजीर नदी समर लोटवा इंजानी जरहा बिच्छी बघाडू की नदियों में रात को छापा मार कार्रवाई कर खनन माफियाओं को सख्त हिदायत दी कि अगर कोई भी खनन करते हुए पकड़ा गया तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी।रेंजर श्री मौर्या ने बताया कि सभी गठित टीम सक्रिय है जंगल के रास्ते जगह जगह खाई खोदी जा रही है रात में गश्त बढ़ा दी गयी है अबैध खनन पर बन्द है सभी टीम की मॉनिटरिंग वे स्वयं कर रहे हैं।
