July 25, 2025 9:31 pm

दो दिवसीय वार्षिक समारोह का हुआ शुभारंभ

दुद्धी, सोनभद्र(राकेश गुप्ता)स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित बीआरडी राजकीय पीजी कॉलेज में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का भव्य शुरुआत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत द्वव प्राचार्य डॉ रामलोचन यादव व डॉ रामजीत यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती एवं डॉ भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।आयोजक मंडल द्वारा आए हुए समस्त अतिथियों को माल्यार्पण कर व अंग वस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। वार्षिक समारोह में छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें डॉ अम्बेडकर पर भाषण प्रतियोगिता सहित अन्य गीत -संगीत की शानदार प्रस्तुति हुई, जिसे अतिथियों ने सराहना की। मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्राचार्य डॉ रामलोचन यादव व डॉ रामजीत यादव ने कहा कि दुद्धी डिग्री कॉलेज का इतिहास काफ़ी शानदार रहा हैं। कॉलेज के स्वर्ण जयंती वर्ष में कॉलेज द्वारा आयोजित वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि बनना हम दोनों के लिए गौरव का पल हैं। हमलोगों ने अपने -अपने कार्यकाल में कॉलेज को योगदान देने की पूर्ण कोशिश की और आगे भी अपेक्षा करता हूं कि दुद्धी डिग्री कालेज उत्तरोत्तर प्रगति करता रहे। इस कॉलेज ने अब तक डॉ रामजीत यादव एवं प्राचार्य डॉ रामसेवक सिंह यादव के निर्देशन में दर्जन भर छात्रों ने शोध में डिग्री हासिल किया हैं, जो गौरवपूर्ण हैं तथा आज भी कई छात्र /छात्रा पीएचडी कर रहे हैं। इसके अलावा पूर्व चेयरमेन प्रतिनिधि कमल कानू, दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा, रामपाल जौहरी, कुलभूषण पाण्डेय सहित अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस दौरान बीए में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा सोनम गुप्ता,बी कॉम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली पूजा तथा बीएसएसी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली विभा को पुरस्कार दिया गया जबकि एम ए हिंदी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली रीना कुमारी, राजनीती शास्त्र में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले सौरभ एवं समाजशास्त्र में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली काजल तथा एम एस सी प्राणी विज्ञान में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली अमृता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इसके अलावा कॉलेज में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों स्थान प्राप्त करने वालों छात्रों को मोमेंटो, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।अंत में समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ रामसेवक सिंह यादव ने अतिथियों का आभार जताया।इस मौके पर डॉ अजय कुमार, मिथलेश गौतम, डॉ विवेकानंद, राजेश यादव, डॉ बृजेश यादव, डॉ राकेश कन्नौजिया, डॉ अंकिता, डॉ गीता, डॉ प्रियंका,डॉ मालती, दिनेश चंद्र, सचिन विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मिथलेश गौतम ने किया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!