सोनभद्र। कश्मीर के पहलगाम मे हुए आतंकी हमले को लेकर पुरे देश मे जबरदस्त आक्रोश है। इस आतंकी हमले मे मारे गई लोगों के प्रति देश की जनता शोक प्रकट कर रही है। गुरुवार की देर शाम सोनभद्र मे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेतृत्व में रॉबर्ट्सगंज नगर के स्वर्ण जयंती चौक पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।
युवा मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ साथ आमजनमानस मे भी गुस्सा था। उपस्थित लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा, नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, युवा मोर्चा के महामंत्री रजनीश रघुवंशी और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता शामिल थे। सभी ने आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को अपनी श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Author: Pramod Gupta
Hello