डाला/ सोनभद्र (अर्जुन सिंह) नगर के शहीद स्थल पर गुरुवार को दर्जनों युवाओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक सभा का आयोजन किया।इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। नम आँखों और भारी मन से युवाओं ने कैंडल जलाकर निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
सभा में मौजूद युवा न सिर्फ शोक में डूबे थे, बल्कि इस क्रूर घटना के खिलाफ उनका गुस्सा भी साफ झलक रहा था। उन्होंने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद की और सरकार से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की। इस मौके पर धर्मवीर, करन, राजा, सुधीर पाठक, मुकेश, राज कुमार, राजा, वृज किशोर, तन्मय,ऋतिक,राजन, त्रिलोकी राय,सुजल,विरू आदि लोग मौजूद रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 41