October 14, 2025 11:19 pm

भाजपा जिला कार्यालय पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति विचार गोष्ठी सम्पन्न

सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति विचार गोष्ठी सम्पन्न हुई। गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र कनौजिया और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा सुधीर हलवासिया मौजूद रहे।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामचंद्र कनौजिया ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जीवन समतामूलक समाज के निर्माण के लिए समर्पित था। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के संकल्पों को पूर्ण करने हेतु भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है। विशिष्ट अतिथि सुधीर हलवासिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली मोदी की सरकार ने बाबा साहब के विचारों की प्रेरणा से लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार ने ऐसी कई योजनाएं शुरु की हैं जिनका मूल उद्देश्य अनुसूचित वर्ग का कल्याण है।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड ने कहा कि बाबा साहब के पाथेय जिसकी परिकल्पना थी अन्त्योदय, आज बाबा साहब के नाम पर तमाम राजनीतिक दल अपनी रोटी सेंकते हैं और उनके सिद्धांतो उनकी परिकल्पना को भूल जाते हैं।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता ने आये हुए अतिथियों का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया और विचार गोष्ठी में आये हुए सभी प्रबुद्ध लोगों का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

गोष्ठी में मुख्यरुप से पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, अजीत चौबे, पूर्व सांसद रामशकल, पूर्व सांसद नरेन्द्र कुशवाहा, नगर पालिका चेयरमैन रुबी प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दूबे, अशोक कुमार मौर्या, जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता, रामसुन्दर निषाद, नागेश्वर गोंड, सरजू बैसवार, अमरेश चेरो, सुषमा गोंड, ज्योति खरवार, कैलास बैसवार, पन्नालाल पासवान, पुष्पा सिंह, ओमप्रकाश यादव, कमलेश चौबे, बृजेश श्रीवास्तव, अनिल सिंह, आलोक सिंह, बीएन गुप्ता, कुसुम शर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!