सोनभद्र/ रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) उ. प्र. सरकार के द्वारा माटी कला के हुनरमंदो को और हाईटेक बनाने एवं रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से माटी कला के शिल्पकारों को रु दस लाख तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव ने बताया कि उ.प्र. माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में माटी कला शिल्पकार जो माटी से निर्मित मूर्तियां, खिलौने, बर्तन, नरीयॉ, थपुआ,भवन निर्माण सामग्री घरेलू उपयोग के उत्पाद, प्रेशर कुकर, घड़ा, सुराही, जग, कुल्हड़, गिलास, अचारदानी, कटोरी ,कप, प्लेट, डोंगे इत्यादि गृहोपयोगी एवं सजावटी वस्तुए बनाते हैं।
ऐसे माटीकला के शिल्पकारों के लिए विद्युत चलित चाक, पेन्टिग मशीन, पगमिल, इलेक्ट्रानिक भट्टी इत्यादि खरीदने हेतु धनराशि रु दस लाख तक का ऋण बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु जनपद का लक्ष्य प्राप्त हो चुका है। जिसमें उद्यमियों को टर्म लोन पर 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान दिये जाने का प्राविधान है। योजनान्तर्गत लाभार्थियों की आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए, उद्यमी परम्परागत कारीगर हो, ऋण आवेदन हेतु आवेदक का फोटोग्राफ, आधार कार्ड,जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, प्रोजक्ट रिपोर्ट, तकनीकी योग्यता सम्बन्धी प्रमाण पत्र एवं राशन कार्ड आवश्यक है। इच्छुक लाभार्थी माटीकला बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है या अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, मिशन हॉस्पिटल के पास, रावर्ट्सगंज में सम्पर्क किया जा सकता है।

Author: Pramod Gupta
Hello