October 15, 2025 10:06 pm

रिहंद सीआईएसएफ अग्नि शाखा में सुरक्षा सप्ताह का सुभारम्भ

बीजपुर(विनोद गुप्त)एनटीपीसी रिंहद परियोजना में केऔसुबल अग्नि शमन शाखा केंद्र पर अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह का शुभारंभ सोमवार को मुख्य अतिथि संजय असाटी महाप्रबंधक ओएंडएम उप समादेष्टा प्रदीप कुमार ने सह अतिथियों के साथ शहीद स्तंभ पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन कर बैनर पंपलेट का अनावरण कर विमोचन किया।

मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाईऔर शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय असाटी महाप्रबंधक ओएंडएम ने केऔसुबल अग्नि शमन शाखा रिंहद के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सब की सच्ची श्रद्धांजलि उन शहीदों के प्रति तभी होगी जब ऐसी पुनरावृति बांबे डॉकयार्ड जैसा भीषण अग्नि कांड कभी ना हो।कहा कि 14अप्रैल को बांबे डॉकयार्ड में भीषणअग्नि कांड में शहीद हुए जवानों के याद में प्रति वर्ष अग्नि सुरक्षा जागरूकता सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जाता हैं।इस दौरान सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता हैं।उप समादेष्टा प्रदीप कुमार ने भी अग्नि सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।कार्यक्रम में आए सभी के प्रति सहायक समादेष्टा आलोक कुमार चौधरी ने आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया।संचालन कैलाश चंद गोरा ने किया।इस मौके पर एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक गण के एस राव,बृजकिशोर पाण्डेय मानव संसाधन,बी के नायक सहित अधिकारी कर्मचारी और बल सदस्य के जवान भारी संख्या में मौजूद रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!