October 15, 2025 4:12 am

मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव- निकाली गई शोभायात्रा भंडारे का आयोजन, भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण-

सोनभद्र (विशाल टंडन) हनुमान जन्मोत्सव की धूम सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज नगर में देखने को मिली। जहां बजरंगबली पवनसुत हनुमान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर नगर के धर्मशाला स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान अखाड़ा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया की सुबह मंदिर पर बजरंग बली का दिव्य श्रृंगार कर आरती पूजन एवं ध्वज पूजन किया। महिला भक्तों ने सोहर गाया। इसके बाद श्री राम भक्त हनुमान की झांकी एवं शोभा यात्रा धर्मशाला, स्वर्ण जयंती चौक, मेन चौक होते हुए वापस मंदिर तक निकाली गई। शोभा यात्रा में भक्त डीजे के भक्ति धुन पर नाचते हुए भक्ति में लीन रहे। मंदिर पर भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। शोभा यात्रा में मीना सिंह,आनंद चौरसिया (सभासद),ज्योति मौर्या,रंजन सिंह, अभिषेक गुप्ता, दिनेश सिंह सहित सैकड़ो भक्तगण उपस्थित रहे।

नगर के मेन चौक स्थित संकट हरण श्री सिद्ध हनुमान मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगने लगी। मंदिर मे हनुमान जी का दिव्य श्रृंगार कर आरती पूजा एवं ध्वज पूजन कर भोग लगाया गया। पवनसुत हनुमान जी की दिव्य एवं मोहक स्वरूप के दर्शन कर भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूजन अर्चन के बाद हनुमान जन्मोत्सव की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मे प्रभु श्री राम व माता सीता एवं पवन पुत्र हनुमान की मनमोहक झांकी देख नगर वासी मंत्रमुग्ध हो गये। शोभा यात्रा मे काशी से आये कलाकारों द्वारा डमरू की धुन पर सुंदर प्रस्तुति की गयी। मंदिर के रामजी मोदनवाल ने बताया की विगत आठ वर्षों से श्री हनुमान जयंती पर हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम किया जा रहा है। नगरवासियों के साथ साथ दूर दूर से भक्तगण शोभा यात्रा मे शामिल होते है और शाम को होने वाले भंडारे मे प्रसाद ग्रहण करते है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!