October 15, 2025 10:35 pm

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस पर राबर्ट्सगंज कोतवाली में सुनी शिकायतकर्ताओं की समस्याएं

सोनभद्र। महीने के द्वितीय शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन जिले के सभी थानों मे आयोजित किया गया। कोतवाली.राबर्ट्सगंज में जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने थाना समाधान दिवस के मौके पर जनता की समस्याओं को बड़े सहज भाव से सुना और मौके पर मौजूद राजस्व विभाग के कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि आपस में समन्वय स्थापित कर नागरिकों की समस्याओं का निस्तारण ससमय व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि अतिक्रमण सम्बन्धी समस्याओं को तत्परता के साथ निस्तारण किया जाये। जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस के मौके पर कोतवाली राबर्ट्सगंज के थाना समाधान दिवस के रजिस्टर का निरीक्षण किये। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित को निर्देशित करते हुए कहा की भूमि संबंधित विवाद की सूची लेखपाल बनाकर सुरक्षित रखे। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का मौके पर जाकर निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी व राजस्व कर्मी टीम बनाकर मौके पर जाकर भूमि सम्बन्धी विवादों का समाधान करें। राबर्ट्सगंज कोतवाली में थाना समाधान दिवस के अवसर पर कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम को क्षेत्र में भेजने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर तहसीलदार राबर्ट्सगंज अमित कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र कुमार राय सहित सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!