रामगढ़ /सोनभद्र (अखिलेश गुप्ता) महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह के निर्देशन के क्रम मे समस्त जनपद समेत दिनांक 08.04.2025 को आकांक्षी ब्लॉक चतरा ब्लॉक सभागार मे खण्ड विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी रविन्द्र प्रकाश गिरी के अध्यक्षता मे सभी आंगनवाड़ी बहनो को पोषण युक्त खान – पान एवम सरकार द्वारा चलाये जा रहे सुबिधाओं के बारे मे विस्तृत चर्चा करते – हुए सभी आंगनवाडी को हरी झड़ी दिखाकर पोषण कार्यो – को जन जन तक पहुचाने हेतु रवाना – किया साथ मे बताया कि पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत 8 अप्रैल से 22 अप्रैल – तक पोषण थींम के अनुसार कार्य करते – हुए आंगनवाड़ी बहने घर घर जा कर – सभी लाभार्थियों को स्वास्थ्य एवम – पोषण हेतु जागरूक करेंगी पिरामल फाउंडेशन से जनपद प्रानिधि वीरेंद्र पाण्डेय द्वारा
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://p9bharatnews.in/wp-content/uploads/2025/04/VN20250408_203027.mp4?_=1
बताया गया कि पोषण पखवाड़ा में बच्चों के ऊपरी आहार एवम गर्भवती, धात्री को पोषण युक्त भोजन के लिए प्रोत्साहन के लिए अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी ग्राम सभा में प्रत्येक लाभार्थियों के साथ अधिक से अधिक बैठक कर जन जागरूकता अभियान चलाएंगी साथ में ही पोषण पखवाड़ा में स्वास्थ्य विभाग पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग समेत अन्य विभाग का सहयोग भी अपेक्षित है उक्त कार्यक्रम में नीति फेलो मनीषा सिंह ,पिरामल फाउंडेशन से स्वाति सुमन आंगनबाड़ी सुपरवाइजर माधुरी सिंह ,सीता राय समेत सभी आंगनवाड़ी उपस्थित रहीं ।
