August 30, 2025 11:45 pm

धूमधाम से मनाया गया चोपन में गणतंत्र दिवस, चेयरमैन ने ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को किया नमन

सोनभद्र (चोपन)। नगर सहित पूरे अंचल में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शासकीय संस्थानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों सहित जगह-जगह आन, बान, शान के साथ तिरंगा फहराया गया तथा देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों एवं सेनानियों को याद किया गया। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन उस्मान अली ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व अधिकारों के साथ- साथ व्यक्ति को कर्तव्यों का भी ज्ञान होना चाहिए तभी हमारा देश आगे जा सकता है व अमर सेनानियों के बलिदान से प्रेरणा लेकर नये विचारों एवं नये संकल्प के साथ आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करें। इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी देवहूति पांडेय, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, दयाशंकर साहनी, दिनेश जैन, अशोक सिंघल, सभासद मनोरमा देवी,दिव्यप्रकास सिंह, सलीम कुरैशी, रामपरीखा विश्वकर्मा, सुशील साहनी, अमित सिंह, कुशल सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे। वही विकास खंड कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख लीला देवी गोड़ ने ध्वजारोहण किया। थाना परिसर में थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया । पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान दुर्गेश यादव ने ध्वजारोहण किया। गुरुद्वारा इण्टर कालेज के अध्यक्ष सरदार सुलख्खन सिंह ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रेल कर्मचारी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य अरविंद सिंह ने ध्वजारोहण किया। आर्य समाज स्कूल में प्रधान प्रकाश दास ने ध्वजारोहण किया जहां बच्चों द्वारा मनमोहक झांकियां निकाली गई । आदर्श पब्लिक स्कूल पर हाजी वकील अहमद ने झण्डा रोहण किया।इस्लामिया स्कूल पर जामा मस्जिद के सेक्रेटरी महफूज आरिफ ने झण्डा रोहण किया । भाजपा मंडल कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने ध्वजारोहण किया, डाला वन रेंज कार्यालय पर वन क्षेत्राधिकारी इन्द्र जीत पाल ने झण्डा रोहण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डां सुभाष ने ध्वजारोहण किया। वहीं आदर्श महाविद्यालय में महाविद्यालय के प्रबंधक रिजवान अहमद ने झण्डा रोहण कर छात्रों को संबोधित किया तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये ।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!