October 15, 2025 3:40 am

बहुजन उत्थान समिति के अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

 

 

दुद्धी, सोनभद्र। बहुजन उत्थान समिति के अध्यक्ष उदय लाल मौर्य के नेतृत्व में गुरुवार को राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी न्यायिक अश्वनी कुमार को सौंपा गया। सौपे गए ज्ञापन में कहा हैं कि बौद्ध धर्म को मानने वालों का बोधगया में महाबोधी महाबिहार (मन्दिर) एक विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है। जिसके संचालन के लिये बी०टी०एम०सी० एक्ट 1949 बना है। इस एक्ट के अनुसार बौद्ध मन्दिर के प्रबन्धन में 9 सदस्य होंगे, जिसमें बौद्ध धर्म के 4 सदस्य तथा 4 सदस्य हिन्दु/ब्राह्मण तथा गया जिला के जिलाधिकारी पदेन अध्यक्ष रहेंगे। इस प्रकार यह बौद्ध मन्दिर के संचालन में दूसरे धर्म/ विधर्मी लोगों का एक अनावश्यक हस्तक्षेप है तथा यह बौद्ध धर्म अनुयायियों के धार्मिक स्वतन्त्रता में दूसरे धर्म का खुला हस्तक्षेप है और यह संविधान प्रदत्त धार्मिक स्वतन्त्रता का खुला उलंघन है। इसलिए हम सब बहुजन उत्थान समिति एक्ट का विरोध करते है तथा इस एक्ट को समाप्त किये जाने और बौद्ध मन्दिर पूर्ण रूप से बौद्ध धर्म अनुयायियों को सौपे जाने की मांग किया हैं।इस मौके पर प्रभु सिंह कुशवाहा,सत्यनारायण यादव, आशीष गुप्ता, बुद्धिनारायण यादव,पीयूष,अभिनाथ यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!